संजय द्तत की अनसुनी बातों के बारे में
संजय ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में पदार्पण किया। उसके बाद उनकी फिल्म
विधाता जो सर्वाधिक कमाई वाली साबित हुई। इस फिल्म से हिन्दी सिनेमा के
सितारे बनने की खुशी के साथ ही संजू पर दुखों का पहाड टूटा पडा, उनकी मां
नर्गिस का निधन हो गया। सुनने में आये कि संजय उस वक्त बुरी तरह टूट गए और
बाद में बॉलीवुड का ये उभरता हुआ सितारा नशे की लत और गलत संगत में कहीं खो
गया। पिता सुनील दत्त ने संजय की इस नशे की लत को छुडाने के लिए उन्हें
अमरीका में एक नशा उन्मूलन केंद्र ले गए जहां संजय दत्त ने ड्रग्स को
अलविदा कहा और दोबारा आकर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।