Birthday special...कुछ अनकहीं बातें मंदाकिनी के बारे में....

Birthday special...कुछ अनकहीं बातें मंदाकिनी के बारे में....

नीली आंखें मासूम से चेहरे वाली अभिनेत्री मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई को एक एंगलो-इंडियन इंग्लैंड-भारतीय परिवार में यासमीन जोसफ के नाम से हुआ था। इनके पिता जोसफ एक ब्रिटिश और माता मुस्लिम हैं। मंदाकिनी एक भूवपूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो लोकप्रिय फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपनी शानदार अभिनय से जानी जाती हैं। मंदाकिनी के बारे में और जानने के लिए आगे की स्लाइड्स पर पढें...
हिन्दी सिनेमा में मंदाकिनी का फिल्म सफर बहुत छोटा रहा। राज कपूर द्वारा निर्मित राम तेरी गंगा मैली मंदाकिनी की पहली फिल्म रही। इस फिल्म में मंदाकिनी के कुछ विवादस्पद सीन्स फिल्माये गए थे जो कि सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक लगे। पहली ही फिल्म में मंदाकिनी को सफेद पारदर्शी साडी पहने एक झरने के नीचे नाहते हुए फिल्माया गया था जिसमें मंदाकिनी स्तन लगभग साफ दिखाई गए थे तथा दूसरे सीन्स में मन्दाकिनी को एक बच्चे को स्तनपान करवाते फिल्माया गया था जिसमें मंदाकिनी के सम्पूर्ण स्तन खुले एवं साफ दिखाए गए थे, उस जमाने में इस फिल्म ने बॉक्सआफिस में बहुत अच्छी कामयाबी हासिली की और मंदाकिनी को इस फिल्म की श्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से भी नामित किया गया था।


#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!