बर्थ डे:माल्लिका शेरावत की अनजानी बातें
मल्लिका ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत, टीवी एड से की जिसमें वे सबसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के साथ दिखाई दी। उनके फिल्म करियर की शुरूआत फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए में एक छोटे से रोल से हुई । इसके बाद आई उनकी फिल्में ख्वाहिश और मर्डर से वे बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री बन गई।