जानें:लिजा रे की अनजानी बातों के बारे में...

जानें:लिजा रे की अनजानी बातों के बारे में...

खूबसूरत अभिनेत्री लीजा रे कणिकाओं से जुडे मल्टीपल मायलोमा नामक लाइलाज कैंसर से पीडित हैं। लीजा ने इस बात का खुलासा अपने ब्लॉग द यलो डायरीज में किया।
लीजा को अपनी इस बीमारी का पता 23 जून को पता चला और दो जुलाई से उनका इलाज शुरू हो गया। यह जानते हुए भी कि यह बीमारी लाइलाज है लीजा ने पूरी हिम्मत न हारने और इससे लडने का संकल्प लिया है।