फ्लोवर प्रिंट्स की फैशन में छाई बाहर
फैशन की इस दौड में आगे रहना है तो अपनी पर्सनैलिटी को निखारना बहुत जरूरी है और इसके लिए सिर्फ खूबसूरत त्वचा ही नहीं, बलिक नए ट्रेंड में खुद के ढालना भी जरूरी है, फ्लोरल, एब्सट्रैक्ट जैसे प्रिंट आजकल चलन में है। ये यंगस्टर्सखुद को उस फैशनेबल अंदाज में ढालना चाहते हैं फैशन में क्या इन है क्या नहीं इसकी जानकारी वे हमेशा रखते हैं। फ्लॉवर प्रिंट अभी ट्रेंड में है- आइए जानते है किस के फै ब्रिक्स चलन में हैं।