दीपिका है प्रेग्नेंट, करवाया फोटोशूट
बीते कुछ सालों में छोटे पर्दे का दायरा काफी बढ चुका है। सिर्फ दायरा ही नहीं बडा है टेलीविजन के सेलेब्रिटी उनके फैंस के बीच हमेशा अट्रैक्शन का पॉइंट रहते हैं। इन सेलेब्स की निजी लाइफ के बारें में जानना भी लोगों को अच्छा लगता है। आज हम बात कर रहे हैं स्टारप्लस के सबसे लोकप्रिय शो दिया और बाती कहम से घर-घर में अपनी एक आर्दश बहू संध्या राठी यानी के दीपिका सिंह की। जो बहुत जल्द मां बनने वाली है सूत्रों के अनुसार दीपिका अपनी प्रेगे्रंसी की वजह से खूब चर्चा बटोर रही हैं। इन दिनों वह अपनी जिंदगी के इस फेज को काफी एंजॉय भी कर रही हैं। हाल ही में दीपिका सिंह ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में उनके पति रोहित ने भी नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने अपने पति के लिए लिखा तुमने मेरे सपनों को पंख दिए हैं। इसके अलावा दीपिका ने अपने चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा किया।