घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर
क्वालिफिकेशन कुछ कोर्स 12वीं के बाद से ही उपलब्ध हैं। मास्टर्स के लिए आपका ग्रैजुएट होना जरूरी हाता है। देश के कई चुनिंदा मैनेजमेंट स्कूल्स में भी टूरिज्म की पढाई हैं, लेकिन वहां एडमिशन पाने के लिए आपको कैट-मैट के साथ साथ ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी फेश करना पडता है। इस सेक्टर में एक फायदा यह भी है कि ट्रेनिंग के लिए आप जहां जाते हैं, वहां पक्का काम मिलने की भी काफी गुंजाइश होती है। देखा जाए तो देश में अब भी इस फील्ड में बेहतर प्रफेशनल्स की संख्या बहुत कम है। ज्यादातर लोग काम चलाऊ डिग्री लेकर ही लगे हुए हैं।