घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर
कोर्स इस फील्ड में जो कोर्सेज प्रचलन में हैं, उनकी अवधि एक साल से लेकर दो साल तक की है। कुछ कोर्स एक साल से कम अवधि के भी कहीं कहीं से करे जा रहे हैं। मास्टर कोर्स दो साल का होता है। बाकी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स वगैरह एक साल या इससे कम अवधि के होते हैं। सबसे ब़डी बात यह है कि ये सभी कोर्स टूरिज्म से जु़डे अन्य कारोबार में भी जॉब दिलाने में सहायक हैं। मान लीजिए आपने टूरिज्म एंड कैटरिंग में डिप्लोमा किया तो आप टूरिज्म के साथ-साथ होटल या किसी बडी कैटरिंग कंपनी या फिर वैसी जगहों पर काम पाने के काबिल हो जाते हैं जहां मेस, कैंटीन या कैटरिंग का काम चलता है। और, रही बात मेस और कैंटीन की, तो ये आज कहां नहीं होते! इस सेक्टर में सैलरी वाकई आपकी डिग्री और जॉब नेचर पर डिपेंड करती है। एक सामान्य नौकरी में आप 10 से 15 हजार से शुरू कर सकते हैं। बडे इंस्टीट्यूट्स तो कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा भी दे रहे हैं। इन डिग्रियों का एक फायदा यह भी है कि आप सूचना Rांति के इस जमाने में अपना कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। चाहें तो अपनी एजेंसी खोल लें या फिर एक क्षेत्र विशेष या पूरी दुनिया को लेकर टूरिज्म पोर्टल बना लें। यानी संभावनाएं कई रूप में हैं।