तुलसी हर मौसम में खिली रहे
अगर आपके घर के किसी कोने में कच्ची जगह है तो वहीं पर तुलसी का पौधा रोपें क्योंकि जमीन में लगाए गए पौधे की जडें मजबूत होती हैं और वह लंबे समय तक जीवित रह सकता है। सामान्य दिनों में तुलसी को धूप में रखें और अगर सर्दी ज्यादा है तो इसे छांव में ही रखें।