रोमांस करने से पहले ये टिप्स आजमाएं
इससे कोई मतलब नहीं कि लडका कितना हैंडसम है , यदि वह ठीक से किस नहीं कर सकता , तो उन्हें कोई अच्छा मौका नहीं मिल सकता। शुरूआत स्मूच से भले करें , लेकिन अपने जीभ पर कंट्रोल रखते हुए। वेबजह उनकी दांतों को टच न करें। इससे पहले यह भी जरूर देख लें कि आपकी सांसों में किसी तरह की बदबू तो नहीं।