त्वचा पडे काले धब्बों के लिए आजमाएं

त्वचा पडे काले धब्बों के लिए आजमाएं

बॉडी पॉलिशिंग में सबसे पहले बॉडी की सामान्य सफाई की जाती है उसके बाद पूरे शरीर को स्क्रब किया जाता है। ये स्क्रब फेस पर यूज किये जाने वाले स्क्रब से सॉफ्ट होता है और बिल्कुल हल्के हाथों से शरीर पर लगाया जाता है। इससे बॉडी की डैड स्किन निकल जाती है और स्किन साफ हो जाती है। इसके बाद स्टिमर की सहायता से स्टिम दी जाती है, स्टिम देने के बाद नींबू, वैजिटेबल या फ्रूट से पूरे शरीर की मसाज की जाती है फिर अल्ट्रासोनिक मशीन से विटामिन व न्यूट्रिशंस स्किन में पहुंचाये जाते हैं। इसके बाद ऑयल या क्रीम से बॉडी को मसाज करने के बाद बॉडी स्मूद हो जाती है और आप रिलैक्स महसूस करते हैं। चूँकिं बॉडी को क्लींजिंग, स्क्रब व मसाज देने से शरीर के रोम छिद्र खुल जाते हैं इसलिए पूरे बॉडी पर पैक लगाकर शरीर को फॉइल पेपर से रैप कर दिया जाता है और ऊपर से भिगे हुए कपडे को निचोडकर पूरे शरीर पर लपेटा जाता है। शरीर को 20 मिनट तक ऎेसे ही छोड देते हैं। इसके बाद शरीर को साफ करके एसपीएफ क्रीम लगाई जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है।