त्वचा पर पडे काले धब्बों के लिए आजमाएं
गर्मी के दिनों में पूरे शरीर की रंगत एक जैसी नहीं रहती है। त्वचा कहीं काले धब्बे पड जाते है तो कहीं त्वचा टेन हो जाती है। बहुत देर एसी में बैठने से त्वचा का मॉश्इचराइजर कम होने लगता है जिससे स्किन ड्राई होने लगती है। ऎसे में बॉडी पॉलिशिंग करा कर स्किन ग्लो वापस पाया जा सकता है। आइए जानते हैं किस प्रकार...