अच्छी सेहत के लिए आजमाएं...
डायटिंग करने की आदत है या किसी भी तरह के ईटिंग डिस्ऑर्डर की शिकार हैं, तो शादी के बाद तुरन्त अपने डॉक्टर से मिलें, वरना मां बनने के लिए आपको लम्बा इतंजार करना पड सकता है। एक शोध में यह पाया गया कि एनोरेक्सिया या बुलिमिया की शिकार महिलाओं में से 35 प्रतिशत देर से गर्भवती हुई। ऎसी महिलाओं को फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की भी जरूरत पडती है।