Top 6 Actress:अभिनय के साथ आवाज का जादू
बॉलीवुड जगत में आजकल पुराने दौरा का टे्रंड खूब जोरों पर है। 60-70 के दर्शक में हिन्दी सिनेमा जगत की अभिनेत्री स्टेज पर गाना गा ती हुई नजर आती थी। वहीं इन दिनों बॉलीवुड की यंग अभिनेत्रियां अपनी शानदार अभिनय के साथ-साथ खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर रही हैं। प्रियंका चोपडा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और सोक्षानी सिंहा भी गायन में हाथ आजमा चुकी है।