टॉप 5 टिप्स:कैसे करें बात अजनबी लडकी के साथ!
सबसे पहले लडकी से बात-: बहुत से लोगों को लडकी से बात करने में घबराहट होती है, अगर आप भी उनमें से एक हों तो यह टिप्स आजमाएं... सही बात तो यह है कि लडकी से बात करना उतना दिक्कत वाला काम भी नहीं हैं जितना आप समझते हैं। पहले से ही सोच लो कि उससे बात करनी है या नहीं, अगर हां तो एक बार सोच लिया है कि बात करनी है बस फिर उसके बाद कुछ मत लिये दिमाग में ऎसी वैसी बहुत बातें माइंड में चलने लगेगी। उनकी तरह ध्यान ही मत दो। बस उस लडकी के बारे में सोचो और कूल रहो। लडकी से बात करने से पहले चेहरे पर हल्की सी स्माइल और उसके बारे में आपको जानकारी है उसे रिलेटेड या उसके हिसाब से कुछ भी पूछो, जैसे आप कौनसे कॉलेज में हो, आप कहीं जॉब करती हो, मैने आपको कहीं देखा है आदि। जब आप से सवाल अपना ही कोई सवाल लडकी से पूचोगे तो वो सामने से यह जरूर पूछेगी की..आपको इससे क्या! आप ये सब मुझे से क्यू पूछ रहे हो आदि। तब आप सोच समझ के जल्दी से कुछ अच्छा सा जवाब दो ताकि वो आपसे बात करना शुरू करदें। यहां आपको अपनी स्मार्टनेस दिखानी होगी। कि आप कितने इंटेलिजेट हो, कि आप कितने अच्छा व स्मार्ट हो। इस तरह के किसी भी टॉपिक पर उसे कोई असन सा सवाल पूछो। लडकी से पहले ही सीधी ये मत बोलो कि मुझे आप बहुत पसंद हो, क्या आप मुझसे दोस्ती करोगी। या फिर आपका कोई ब्यॉयफ्रेंड है या नहीं। सबसे पहले लडकी से दोस्ती करो, उसे जानो और उसके इंट्रेस्ट्स के बारे में पता करो। हो सकता है कि उसके बारे में जानने के बाद ही उसका स्वभाव और उसकी सोचने-समझने के बाद आप खुद उसके साथ फ्रेंडशिप न करना चाहो, सो डाइरेक्ट प्रपोज करने की बजाए पहले एक दूसरे को कुछ वक्त दो जानने और समझने के लिए।