टमाटर के गुण, शरीर और तेलीय त्वचा के लिए इतना फायदेमंद
अगर आप ऑयली स्किन की परेशानी से परेशान है तो इसके लिए टमाटर के रस और
नींबू के रस को एक साथ मिक्स कर फेस की मसाज करें और 20 मिनट तक फेस पर
लगा रहने देवे फिर ठंडे पानी से फेस को धो लेवें।
अगर आप गौरी
त्वचा की चाह रखते है तो गौरी त्वचा को पाने के लिए आप थोड़ा सा चंदन पाउडर
एक कटोरे में डाल कर नींबू का रस और टमाटर का रस मिक्स करें और इस पेस्ट
को फेस और गर्दन पर लगाकर रखें 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद फेस को ठंडे
पानी से धो लेवें इस पेस्ट को लगाने से आपके फेस पर जमा गंदगी जल्द ही दूर
हो जाएगी।