आज सजना है मुझे सजना के लिए...
फेशियल - ब्राइडल ब्यूटी ट्रीटमेंट में फेशियल दो तरह के दिए जाते हैं। ये दोनो फे शियल 20-25 दिन के गैप में दिए जाते हैं। पहली बार जो फेशियल दिया जाता है वो त्वचा के हिसाब से होता है। अगर आपकी त्वचा में नमीं की कमीं है तो ऑक्सीजन फेशियल, डार्क सर्कल हैं तो डार्क सर्कल ट्रीटमेंट या फिर एकAे की समस्या है तो एंटी-एकAे फेशियल दिया जाता है। शादी से एक दिन पहले इंस्टेंट ग्लो फेशियल जैसे- डायमंड, गोल्ड, सिल्वर आदि फेशियल दुल्हन को दिया जाता है।