राशि के अनुसार करें घर की सजावट

राशि के अनुसार करें घर की सजावट

मीन-इस राशि के लोग स्वभाव से सौम्य, सज्जन व कल्पनाप्रिय होते है। इनके लिए पीला, क्रीम व गोल्डन रंग शुभ है। आपको घर की सजावट और पहनावे में इन रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही अपने कमरे के ईशान दिशा के कोने में पानी भरकर रखना चाहिए या फि र बहते हुए पानी की पेंटिंग लगा सकते है। इससे इनके घर में सुख-शांति बनी रहती है।