राशि के अनुसार करें घर की सजावट
कुंभ-इस राशि के लोग संवेदनशील व मेहनती होते है। इनके लिए भी डार्क ब्लू, डार्क ग्रीन, ब्लैक व ब्राउन कलर शुभ है। आप अपने कमरे की सजावट की वस्तुओं के लिए इन रंगों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको जीवन में सफ लता मिलेगी। घर की वायव्य दिशा को लाइट ब्लू, यलो व वॉयलेट कलस� के फू लों से सजाना चाहिए। यह कोना गेस्ट रूम के लिए परफेक्ट रहता है।