प्यार को गहराई से जाहिर करने के लिए

प्यार को गहराई से जाहिर करने के लिए

किसी को हौले से चूम लेना प्यार का पहला कदम है। आज से नहीं बल्कि पुराने जमाने से। जब भी दिल को दिल से मिलाने की बात हुई, प्यार भरा चुंबन इसका इजहार बराबर करता नजर आया, अलग-अलग रूप और अंदाज में। प्रेमी जोडे अपने प्यार को जताने के लिए एक-दूसरे का किस लेते है। पुरूष किस से यह जाहिर करने की कोशिश भी करते हैं, कि उनका अपने लाइफपार्टनर पर एकाधिकार है। उनका यह चुंबन उनके व्यक्तित्व, इरादों और मानसकि स्थिति को भी व्यक्त करता है। साथ ही किस लेने का तरीका उनके प्यार की गहराई को भी जाहिर करता है।