डायटीशियन में करियर बनाने के बेस्ट ऑप्शन
डायटीशियन पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए गृह विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, रसायन और औषधि विज्ञान में स्त्रातक होना जरूरी है। कुछ पाठ्यRमों में होटल प्रबंधन और केटरिंग तकनीकी जैसे विषयों के विद्यार्थियों का प्रवेश भी लिया जाता है। इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पाठ्यRम में भोजन, विज्ञान, जैव रसायन, शरीर विज्ञान, जैव सांख्यिकी और शोध पद्धति, सूक्ष्म भोजन जैविकी संस्थागत प्रबंधन शामिल है।