डायटीशियन में करियर बनाने के बेस्ट ऑप्शन

डायटीशियन में करियर बनाने के बेस्ट ऑप्शन

ये कहना गलत नहीं होगा कि एक कुशल डायटीशियन के लिए संभावनाओं का आकाश खुला है। चिकित्सकीय निदेर्शों के अलावा किसी भी रोगी को अपनी जीवन शैली, खान-पान की आदतें, आयु और पाचन-तंत्र का ध्यान रखना होता है। व्यक्तिगत और शारीरिक जरूरतों के हिसाब से सही डाइट के नियमों का पालन करने के लिए रोगी के इलाज के बाद भी डायटीशियन के दिशा-निदेर्शो की जरूरत प़डती है। लिहाजा अस्पताल, नसिं�ग होम, शिक्षा संस्थानों हॉस्टल्स, वृद्धाश्रमों, रक्षा-प्रतिष्ठानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चलने वाली कैंटीनों, खेल संस्थानों में आसानी से रोजगार मिल जाता है। इसके अलावा सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी कर्मचारियों को फि ट रखने के लिए डायटीशियन की सेवाएं ली जा रही हैं।