Dietitian में Career बनाने के Best Option
एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड ने आम लोगों की जीवनशैली ही बदल कर रख दी है जिसका सबसे ज्यादा असर लोगों के खान-पान पर प़डा है। लोग परंपरागत खाने की बजाए फास्टफूड और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थो पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं। लिहाजा लोग तेजी से मोटापा, डायबिटीज जैसी दूसरी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भाग-दौ़ड की इस जिंदगी में कब, कितना और कौन सा खाना खाया जाए इसके लिए जरूरत प़डती है डायटीशियन की।