स्किन और बालों की असली चमक बरकरार के लिए...
करी पत्ता रखे खयाल करी पत्ता में विटामिन बी1 बी3 बी9 और सी होता है। इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस होते हैं। इसके यूज से बाल सफेद होने से बच सकते हैं। रातभर भीगे हुए बादाम को छीलकर पानी और 10-15 करी पत्ता के साथ पीस लें। इस पेस्ट को सिर की स्किन पर लगाकर मसाज करें। किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। ऎसा हफ्ते में एक बार करने से अंतर कुछ ही हफ्तों में समय में नजर आने लगेगा।