स्किन व बालों की असली चमक यूं रखें बरकरार...
हर नवयुवती और महिला खूबसूरत बाल चाहती है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए वे कई तरह के कॉस्मेटिक्स और हेयर ट्रीटमेंट अपनाती रहती हैं। मगर बालों की असली चमक के लिए जरूरी है कि आपके बाल हैल्दी हों और यह सब आपके किचन में ही छिपा होता है। फल, सब्जियाँ और पानी ये तीन चीजें आपको स्वस्थ रखने और स्किन को चमकदार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। दूध, बादाम और शहद जैसी किचन में काम आने वाली चीजें बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं।