बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए...

बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए...

जब आप का दुलारा छोटा था, तब उसके पसीने की गंध ना तो इतनी आती है लेकिन अब आपका बच्चाा किशोरवस्था में कदम रख चुका है यही वह दौर होता है जब हारमोनल बदलाव उसके शरीर में हो रहे होते हैं। इस वजह से उसके शरीर से बदबू सी आने लगती है इसकी वजह है कि मिट्टी लगे जूते पहनने से पैरों से भी बदबू आती है। ध्यान यह रखना चाहिए जूतों में हवा का आवागमन बिना किसी रूकावट के होना चाहिए ताकि पैर सूखे रहें और बैक्टीरिया, फंगस आदि ना पनप सके।