बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए...

बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए...

बच्चो को अगर शुरू से ही हाइजीन का महत्व समझा दिया जाए तो उनका आने वाला कल स्वस्थ रह सकता है। हाइजीन की समस्या सिर्फ एक घर में ही नहीं बल्कि हमारे आसपास रहने वाले अधिकतर बच्चो� में इस तरह की समस्या देखने को मिलती हैं, बच्चो बहुत जल्दी कम उम्र से ही व्यक्तिगत स्वाच्छता के बारे में सीखते हैं, स्पष्टरूप से व्यक्तिगत स्वच्छता माता-पिता के द्वारा ही सिखाया जाता है या यह स्वाभाविक रूप से आता है। स्वच्छता की जरूरत सिर्फ हमारे शरीर के लिए ही सीमित नहीं है, यह हमारे परिवेश में भी अच्छी तरह शामिल होनी चाहिए। आप घर को हाइजीनयुक्त करने व साफसफाई के लिए स्प्रे करती हैं, ऎटीबैक्टीरियल साबुन व अन्य उत्पादों जैसे, फिनायल आदि का इस्तेमाल करती हैं ताकि कीडे मर जाएं और आपका घर फ्रेश रहे, ये आपका तरीका एकदम ठीक है, लेकिन क्या आपको ऎसा नहीं लगता कि अपने बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए आप को उसे हाइजीन के सही तरीके बताने चाहिए, जिससे वह स्वस्थ रह सके।