8 टिप्स:फेस्टिव सीजन में करें गहनों का चुनाव
त्यौहारों और गहनों का रिश्ता बडा पुराना है और महिलाएं गहनों की खरीददारी तो बडे चाव से करती हैं, लेकिन बात जब उन्हें पहनने की आती है तो सिर्फ तीज-त्यौहारों और खास अवसरों पर ही निकलती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अपनी आदत बदलिए, क्योंकि गहनें लॉकर में बंद करने के लिए नहीं, बल्कि खूबसूरती बढाने के लिए होते हैं।