सर्दियों में बचना है बीमारियों से तो आयुर्वेद के अनुसार इनका करें सेवन

सर्दियों में बचना है बीमारियों से तो आयुर्वेद के अनुसार इनका करें सेवन

सूप और उबला खाना
सर्दियों के मौसम खूब सब्जियां आती हैं। इन्हें उबालकर सूप पिएं। ये आपको गरम रखेंगी, इम्यूनटी मजबूत रखेंगी साथ ही डिहाइड्रेशन नहीं होने देंगी। सर्दियों में गरमागरम खाना राहत के साथ फायदेमंद भी होता है।

मेवे
सर्दियों के मौसम में कुछ ड्राई फ्रूट्स और नट्स डायट में जरूर शामिल करें। ये आपको गरम ही नहीं रखते बल्कि एनर्जी भी देते हैं। काजू, अखरोट, पिस्ता, खजूर, बादाम आप कुछ भी खा सकते हैं। कुछ नहीं तो स्नैक्स के तौर पर मूंगफली जरूर खाएं।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!