लाइफ को खुशनुमा बनाने के टिप्स

लाइफ को खुशनुमा बनाने के टिप्स

आज की इस आपाधापा वाली लाइफस्टाइल में लोग इतना व्यस्त हो गया हैं, कि बोरियत उनकी लाइफ में घर करती जा रही हैं। सुबह-सुबह अलार्म की आवाज कानों में सुनाई दी नहीं, कि बिस्तर से उठकर ऑफिस जाना की तैयारी शुरू कर दो, शाम को घर आना, खाना बनाना, सबको खाते-खिलाते हुए टीवी देखना और फिर सो जाना, हंसना-खिलाखिलाना तो जैसे उनकी जिन्दगी से गायब ही हो गया हो, जैसे कई लोगों की अपनी जिन्दगी को लेकर यह धारण बन जाती है कि अब उम्र हो गई बच्चो बडे हो गये हैं। अब ये सब शोभा नहीं देता। लेकिन अकंल/आंटी उम्र चाहे कोई भी हो, मौज-मस्ती करने में कोई बुराई नहीं होती और अगर कहीं आपके मन में यह डर है कि मौज-मस्ती करने धन खर्च होता है तो एक बात तो साफ खुशियां पैसों की मुहताज नहीं होती। इन्हें आप चाहे तो बिना पैसे खर्च करें, इस खुशनुमा जिन्दगी का लुफ्त, मुफ्त में उठा सकते हैं। बस अपनाइएं अपनी जिन्दगी में यह कुछ टिप्स।