होली की मस्ती के साथ सुरक्षा भी है जरूरी
मुंह व नाक
अगर
आपके मुंह में रंग चला जाएं तो पानी पीकर उल्टी करें। लेकिन ज्यादा मात्रा
में चला गया है तो जल्द डॉक्टर के पास जाएं। इसके अलावा अगर गलती से रंग
आपकी नाक में चला गया है और आपको सांस लेने में दिक्कत होने लगी है तो फौरन
अस्पताल जाएं। ध्यान रहे कि इस दौरान पानी ना पीएं वर्ना दम घुट सकता है।
हल्दी व नमक
मुंह में रंग चले जाने पर गर्म पानी में हल्दी व नमक मिलाकर गरारे करें। कुछ आराम मिल सकता है। लेकिन डॉक्टर की सलह बेहतर होगी।