होली में गुजिया खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान दें
- त्योहार
के दिनों में खोए की भारी मांग के मद्देनजर कई विक्रेता पहले से ही खोया
बनाकर रख लेते हैं, जबकि खोया एक निश्चित अवधि तक ही सुरक्षित रह सकता है
और अगर इसे सही तापमान में उचित प्रकार से नहीं रखा गया है तो इसमें
हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, इसलिए खोए से अगर खराब, बासी महक आ रही
है तो बिल्कुल नहीं खरीदें।
- खोये को अंगूठे और उगंलियों के बीच
मसलकर भी इसकी शुद्धता को परखा जा सकता है, अगर यह शुद्ध होगा तो मसलने से
इसमें से तेल निकलेगा।