सौंर्दय की अनचाही कमियों को छुपाने के टिप्स

सौंर्दय की अनचाही कमियों को छुपाने के टिप्स

क्रोमोलाइट फेशियल- इस फेशियल के अंतर्गत मृत्त स्किन को हटाया जाता है और नई त्वचा के ऊपर पीली रंग की क्रोमोलाइट के द्वारा स्किन के भीतरी तत्वों का उपचार किया जाता है। जो त्वचा को पोषण प्रदान करने वाले भागों को सक्रिय करता है। यह साधारण और पर लिए जाने वाले फेशियल से पांच गुना अधिक लाभ पहुंचाता है। तो अगर आप भी अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो बिना किसी टेंशन के इन लेजर फेशियल को अपना सकती हैं।