बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स

बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स

जब हम पढाई करते है तो कई बार कई विषय हमें कठिन लगते है। कभी किसी टॉपिक को समझने में दिक्कत आती है, कभी-कभी हम भूल जाते है, कभी हमारा पढाई में मन नहीं लगता है, कभी हम परीक्षा में लिखकर तो आते हैं, लेकिन नंबर कम आते हैं, तो कभी-कभी हम तनाव में आ जाते है। आखिर क्या करें, जिससे की हम हमारे ज्ञान को बढा सके और सहजता के साथ, सरलता से पढाई कर सके एवं अपने ज्ञान में वृद्वि कर सके। इसके लिए वैज्ञानिक हमें कुछ तथ्य बताते है, जो पढाई करने में हमें मदद करते हैं।