बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स

बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स

बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें पढ़ाई करते वक्त हर 40 से 50 मिनट के बाद एक ब्रेक जरूर लें। ब्रेक में आप स्ट्रेचेस कर सकते है। योग कर सकते है, घूम सकते है, रेस्ट कर सकते है। याद रखें आपको किसी से बात नहीं करना है, पढाई के माहौल से बाहर नहीं आना है और मन को चंचल नहीं होने देना है। आप लाइट म्यूजिक भी सुन सकते हैं। पानी जरूर पीएँ। ब्रेक 5 मिनट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।