जब दिखना हो स्पेशल अपनाएं ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल
ट्रेंडी और कैजुअल लुक के लिए वॉल्यूमाइजिंग से अहीर वाश करें। फिर हल्के गीले बालों के अंतिम सिरों पर थोड़ा सा सीरम लगाएं और हथेलियों की सहायता से नीचे से ऊपर की ओर कुछ देर प्रेस करें। फिर उन्हें नैचुरली सेट होने दें। ऑफिस की कॉरपोरेट पार्टी अटेंड करने के लिए आप तैयार हैं।