जब दिखना हो स्पेशल अपनाएं ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल
पार्टी में जाना है और पॉर्लर जाने का टाइम नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपनी हथेलियों में थोड़ा सा लीव-इन कंडिशनर और हेयर जेल मिलाकर हल्के गीले बालों पर लगाएं। अब डिफ्यूजर से बालों को हल्का सुखाएं। इस तरह आधे सूखे और आधे गीले बाल बेहद नेचुरल लुक देंगे। बस साइड पार्टिंग करें और आप पार्टी के लिए तैयार हैं।