घर को ऑफिस बनाने के टिप्स
वेंटीलेशन का भी रखे ध्यान
अपने ऑफिस के लिए आपको एक प्रॉपर वेंटीलेशन वाला हवादार कमरा चुनना चाहिए। ऎसा ऑफिस आपकी काम करने की क्षमता को बढाएगा। साथ ही आपके कमरे में ताजी हवा का होना भी जरूरी है। इससे आपका काम बेहतर तरीके से हो पाएगा। वेंटीलेशन के साथ घर के ऎसे कोने में ऑफिस बनाएं जहां पर नेचुरल लाइटिंग हो। घर के जिस हिस्से में पूरे साल आपको सूरज की रोशनी मिलती हो वहीं ऑफिस क्रिएट करें।