घर को ऑफिस बनाने के टिप्स

घर को ऑफिस बनाने के टिप्स

ऑफिस बनाने के लिए आपको एक ऎसे कमरे का चुनाव करना होगा जहां आप डिस्टर्ब ना हों। आप खुद को घर से अलग महसूस कर सकें और घर में होने वाली आवाजें आपके काम में दखल ना डालें। यदि आप फ्लैट में रहते हैं तो आप ऑफिस के लिए साउन्ड प्रूफ सिस्टम का यूज कर सकते है। इस आस-पास की आवाजें आपके काम में दिक्कत नहीं करेंगी। अबरआप डबल स्टोरी में रहते हैं तो एक मंजिल की पूरी तरह से ऑफिस के लिए समर्पित कर सकते है।