
प्रेम विवाह हेतु लडके करें ये उपाय
जिन लडकों का विवाह नहीं हो पा रहा या बार-बार सम्बन्ध तय होने के बाद टूट जाते हैं, वे निम्न उपाय करें। इस उपाय को करने से उनका विवाह सुन्दर एवं सुशील कन्या से शीघ्र हो जाता है। यदि आप किसी इच्छित कन्या से विवाह करना चाहते हैं और वह भी आपसे विवाह करना चाहती है लेकिन बीच में कोई व्यवधान आ रहा है तो इस मंत्र जाप से विवाह के बीच आने वाली बाधा दूर होकर शीघ्र विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है। इस प्रयोग द्वारा अनेक युवकों ने उन युवतियों से विवाह करने में सफलता प्राप्त की है जिनके साथ उनके प्रेम-प्रसंग कुछ समय से चल रहे थे किन्तु जिनके विवाह के लिए उनके माता-पिता सहमत नहीं थे।






