अब टूथपेस्ट सेNails...होंगें झट से साफ!

अब टूथपेस्ट सेNails...होंगें झट से साफ!

संतरा
आपको संतरा खाना पसंद हो या नहीं लेकिन आपके नाखूनों को ये बेहद पसंद आएंगे। हर रोज़ अपने नाखूनों को दिन में 2-3 बार संतरे के छिलके से रगड़े और आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। ध्यान रहे कि छिलका फ्रेश हो पहले का रखा हुआ नहीं।