शादी की शॉपिंग के लिए जा रही हैं, तो एक नजर इधर...

शादी की शॉपिंग के लिए जा रही हैं, तो एक नजर इधर...

हैवी बॉडी वाली महिलाएं फुल या थ्रीफोर्थ स्लीव का ब्लाउज सिलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ब्लाउज का फैब्रिक बहुत ज्यादा स्टिफ न हो। यदि आप ब्रोकेड का फुल या थ्रीफोर्थ स्लीव ब्जाउज सिलवा रही हैं, तो उसकी स्लीव के लिए पतले फैब्रिक का प्रयोग करें, इससे आपको बैलेंस्ड लुक मिलेगा।