Cover पेज पर हटके है टाइगर का हर अंदाज
2014 टाइगर ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘हीरोपंती’ से की। जो कि एक सुपर हिट फिल्म रही और टाइगर के बेमिसाल अभिनय को काफी सराहाना मिली। उन्हें उनकी पहली डेब्यू फिल्म के लिए अब तक चार अवॉड से सम्मानित किया जा चुका है।