कष्टों का शीघ्र निवारण करती हैं मां चंद्रघंटा
इनके घंटे की ध्वनि सदा अपने भक्तों को प्रेतबाधा से रक्षा करती है। इनका
ध्यान करते ही शरणागत की रक्षा के लिए इस घंटे की ध्वनि निनादित हो उठती
है। मां का स्वरूप अत्यंत सौम्यता एवं शांति से परिपूर्ण रहता है। अगर आप मां चंद्रघंटा का आर्शिवाद पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें-
या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अर्थ-
हे
मां! सर्वत्र विराजमान और चंद्रघंटा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा
बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूं। हे मां, मुझे सब
पापों से मुक्ति प्रदान करें।