टैटू बनवाने से पहले, पढें इसे

टैटू बनवाने से पहले, पढें इसे

टैटूज की दीवानगी
भारत के साथ दुनिया भर के युवाओं को टैटूज का दीवाना बनाने में फिल्म स्टार्स और दूसरी सिलेब्रिटीज का खासा योगदान है। भारत में दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, करीना कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन और ऋतिक रोशन के साथ ही और कई फिल्म स्टार्स को इनसे लगाव है। हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली, ब्रैड पिट, पामेला एंडरसन, इवा लांगोरिया और ब्रिटनी स्पियर्स को टैटू बनवाना खासा पसंद है।