करने जा रहें हैं पहली जॉब तो ध्यान रखें ये बातें!
अपनी बात पर टिकें
जी हाँ, यह बहुत ही ज़रूरी है| इंटरव्यू देते वक़्त जो जो कहा था अपने बारे में, नौकरी शुरू करते वक़्त वो सब याद करें और पहले ही दिन से लग जाएँ उसे हक़ीक़त का रूप देने में। कहीं आपके बॉस को यह न लगे कि डींगें मार के नौकरी ली है, दम बिलकुल नहीं है।