Solid उपाय: पतिदेव करें kitchen का काम...
जब पत्नी कामकाती बन कर पति को आर्थिक सहयोग दे सकती हैं, तो पति से घरेलू कामों में मदद की उम्मीद भी कर सकती हैं। दरअसल आज की हर पढीलिखी करियर माइंडेड युवती ऐसा जीवनसाथी चाहती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में उसे पूरा सहयोग दे। उस की भावनाओं को पूरा महत्व दे, उसे बराबरी का अधिकार दे, उसके घरेलू कामों में उसकी पूरी मदद करे। ऐसा माना जाता है कि पुरूष स्वभाव से ही लापरवाह और स्वतंत्र होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे घरेलू काम नहीं कर सकते है। कुछ पुरूष जहां घरेलू कामों को करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, वहीं कुछ पुरूष जब उन्हें और्डर करते ही सब कुछ कराकराया मिल जाता है, तो वे आलसी हो जाते हैं और घरेलू कामों को करने से कतराते हैं। उन्हें करने से वे दूर भागते हैं। ऐसे पत्नियां उन से घर के काम कराने के लिए निम्न कारगर तरीके अपना सकती हैं...