फिर तो फटाफट मनान जाएगी रूठी गर्लफ्रेंड

फिर तो फटाफट मनान जाएगी रूठी गर्लफ्रेंड

अगर आपको कोई लडकी पसंद है और आप उसे दोस्त नहीं गर्लफेंड बनाना चाहते हैं तो हडबडी न करें। अगर वो आपसे कहती है कि आप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अपनी दोस्ती में खलल न डालें। पहले दोस्ती की ही पहल करें। इस रिश्ते में आप खुद को ज्यादा सहज महसूस कर पाएंगे।