अपनी बॉडी के बारे में जाने ये बातें
डायबिटिक महिलाओं को हार्टअटैक का खतरा अधिक होता है डाइबिटीज यानी शुगर की बीमारी से पीडित महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा उन महिलाओं की अपेक्षा दुगुना होता है, जिन्हें डाइबिटीज नहीं है। महिलाओं में दूसरी बार हार्ट अटैक आने के खतरे को भी यह दुगुना करती है। महिलाओं में धूम्रपान की लत और डाइबिटीज केे कारण हार्ट अटैक की रोगप्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है। इसलिए नमक और शक्कर कम खाएं और फल व सब्जियों का सेवन अधिक करें।