अपनी बॉडी के बारे में जाने ये बातें
माहवारी के दौरान बॉडी ज्यादा संवेदनशील हो जाती है माहवारी के दिनों में बॉडी अधिक संवेदनशील हो जाती है। ऎसे में चोट आदि लगने पर अन्य समय की अपेक्षा अधिक दर्द महसूस होता है। अमेरिकी रिसर्च में पाया गया कि दर्द सहने की मस्तिष्क की क्षमता को प्रभावित करने वाले एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर, ओव्युलेशन से ठीक पहले काफी ज्यादा होता है। लेकिन एस्ट्रोजन का स्तर कम होने पर यह सिस्टम कम प्रभावकारी हो जाता है।